लबसना वाला प्यार - 2

  • 4.7k
  • 2k

जैसा कि हमने बताया कि अंशिका कहती है कि उसे अपने घर जैसा खाना तो कहीं भी मिल सकता है पर इस गांव के खाने का मजा वह यहीं ले सकती है अगर उसे आज यह मौका मिला है तो वह इस मौके को गवाना नहीं चाहती। उसकी बातें सुनकर सभी लोग सोचने लगे कि बात तो सही है इतने में ही अंशिका का ऑर्डर तैयार होकर आ गया। बाकी लोगों का ऑर्डर तैयार होने में थोड़ा समय लगने वाला था अंशिका ने कहा कि क्यों ना आप लोग मेरे इस ऑर्डर को ट्राई कर लें जब तक आपका ऑर्डर