रब की लिखी जोगी - 3

  • 4.6k
  • 2k

अब तक आपने पढ़ा:- तीनो के तीनो समरीत aneja's और bajaj's सभी कचहरी की और रवाना हो चुके है और वहा पहुंचने को ही है। अब आगे:- कचहरी में सभी लोग इकट्ठे हो चुके है। इंदर का वकील भी अपना बयान देने की सारी तैयारी कर चुका है। तो वहीं दूसरी ओर जज साहब बजाज के वकील की दलीलें सुन रहे है। जो बजाज की मांगों को जायज बता रहा है। B'S वकील:- माई लॉर्ड। जैसा कि हम सब जानते है कि ये जमीन करीब साठ साल पहले मेरे क्लांइट के पुरखो के नाम थी जिसे कुछ समय के लिए