बेटी का बदला - 2

  • 3.8k
  • 1.9k

Part 2 बेटी का बदला -2 पत्नी की बातें सुन कर सुरेश स्वयं रोने लगा था . सीमा ने उसके आंसू पोंछते हुए पूछा “ मैं आपकी पत्नी हूँ , आपको मुझे बताना चाहिए कि डॉक्टर ने ऐसा क्या कहा जिसे सुन कर आप इस तरह रो रहे हैं . आपको बताना होगा , यह मेरा हक़ बनता है और मुझे बताना आपका फ़र्ज़ भी . “ “ डॉक्टर ने कहा है कि अब मेरे पास बहुत कम वक़्त बचा है . तुम बेटी और दामाद को खबर कर दो और शाम को डॉक्टर मुझे डिस्चार्ज कर