वह जो नहीं कहा - समीक्षा

  • 5.9k
  • 1
  • 2.4k

वह जो नहीं कहा सीख नसीहत और प्रेरणा से भरपूर है – वह जो नहीं कहा लघुकथा संग्रह श्रीमती स्नेह गोस्वामी का लघुकथा संग्रह वह जो नहीं कहा अभी अभी 2018 में प्रकाशित हुआ है। सबसे बङी बात यह है कि यह संग्रह आज के महिला वर्ग के समर्पित किया गया हैजो समय की माँग है। इनकी लघुकथाएँ सामाजिक परिवेश में नारी के दायित्वों ,पारिवारिक द्वंद्वों , वर्तमान की विसंगतियों , दिन भर मशीन बनी काम में निमग्न नारी अथवा पति-पत्नि संबंधों में व्यापक असंतोष की व्यथा कथा कहती है ।उक्त लघुकथा संग्रह को समीक्षा की कसौटी पर