मेरी पहली दौड़

  • 5.3k
  • 1.5k

मेरा वास्ता ग्रामीण परिवेश से है। हालांकि गांव का मज़ा शहरों में कहां? सुबह - सुबह जैसे ही न्यूज़ पेपर खोला तो मेरी नज़र एक ऐसी ख़बर पर पड़ी जो मेरे लिए तो कम परंतु मेरी बेहना के लिए बहुत ही रोचक थी । ख़बर यह थी कि 17 जुलाई 2018 को हमारे जिले में "वोट मैराथन" थी । मुझे तो दौड़ने का कम ही शौक था परन्तु मेरी दीदी को बचपन से ही दौड़ पसंद थीं । उस दिन मैंने पापा को बोला को दीदी को दौड़ में शामिल होना चाहिए तो पापा ने भी मना नहीं किया । फिर हम दोनों बहने