मोहल्ला-ए-गुफ़्तगू - 9

  • 4.1k
  • 1.7k

9- मोहल्ला-ए-गुफ़्तगूपूरी बेल जानें पर भी सविता ने फोन नहीं उठाया.. तो उसे चिंता हुई उसने उस दौरान 10-12 बार सविता को फोन किये जब कोई रिस्पॉन्स सविता की तरफ से नहीं मिले तो विकास ने उस मार्किट की हर दूकान पर जा जा कर दुकान दारों से पूछा सविता की फोटो भी अपने मोबाईल पर दिखाई लेकिन हर दुकानदार ने ये कह कर मना कर दिया के नहीं इस शक्ल की कोई महिला यहां नहीं आई थी तब वो शाम पांच बजे मूसा खेड़ी थाने पहुंचा और टीआई एस के प्रसाद को सारी घटना सुनाई थाने ने तात्तपरता के