पश्चाताप. - 15

  • 5.1k
  • 1
  • 2k

आज पूर्णिमा के लिए बेहद ही खुशी का दिन था उसके गुजरे हुए दिनो मे यह पहला ऐसा दिन था जिसने पूर्णिमा को अपने निर्णय के प्रति संतुष्टि के भाव दिये | पूर्णिमा के बेटे विधु ने जहाँ इंजीनियरिंग कालेज मे टाप किया वही बेटी आभा को भी अपनी ही कंपनी मे एक बड़ा कान्ट्रैक्ट मिला | आभा ने एक बड़े संस्थान से एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एण्ड मैनेजमेन्ट का कोर्स कर पूर्णिमा द्वारा शुरू किये गये काम को और भी बेहतर तरीके से करते हुए एक बड़ी कम्पनी मे परिवर्तित कर उसे ऊँचाई प्रदान की | पूर्णिमा कम्पनी