फूल बना हथियार - 17

  • 3.5k
  • 1.7k

अध्याय 17 अक्षय की आंखों में बहुत ज्यादा डर बैठ गया। मोबाइल को बंद करके उसे हथेली में रख परशुराम को देखा। "अंकल! ललकारने वाला कौन है पता नहीं चला?" "वह आज रात को 11:00 बजे तिल्लैय गंगा नगर में एक पुराने चर्च पर आने को कहा है...?" "वह पक्का आएगा ऐसा आप सोचते हो क्या अंकल ?" "पक्का आएगा.... यामिनी और दूसरी दो लड़कियों और वॉचमैन ईश्वर को किडनैप करने वाले का ब्लैकमेल करने का उद्देश्य रुपए छीनना होगा...." "अंकल यह ईश्वर का काम क्यों नहीं हो सकता...?" 'व्हाट्सएप' में रिकॉर्ड हुआ वॉइस ईश्वर का नहीं था ." "उसने