कैथरीन और नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया - 7

  • 7.4k
  • 1
  • 4.5k

भाग 7 कैथरीन ने छाल का एक टुकड़ा तने से अलग किया और उस पर हाथ फेरती हुई देर तक उसे देखती रही। फिर उसने शोल्डर बैग में से डायरी और पेन निकाला और डायरी पर भोजपत्र रखकर लिखने लगी -'अद्भुत, विराट भोजवासा के जंगलों में भोजपत्र से मुलाकात। " वह चकित थी। भोजपत्र पर वह ऐसे लिख रही थी जैसे वह सचमुच कागज ही हो।  समुद्रतल से करीब 3800 मीटर की ऊँचाई पर और भागीरथी के उद्गम गोमुख से करीब चार किलोमीटर पूर्व स्थित इस दुर्गम पर्वतीय स्थल पर वह देख रही है भोज पत्र के वृक्ष की छाल