अंतर्राष्ट्रीय संबंध रूस-यूक्रेन संघर्ष टैग्स: सामान्य अध्ययन-IIद्विपक्षीय समूह और समझौतेभारत के हितों पर देशों की नीतियों और राजनीति का प्रभाव प्रिलिम्स के लिये रूस और यूक्रेन की भौगोलिक अवस्थिति, काला सागर मेन्स के लिये रूस-यूक्रेन संघर्ष और भारत के लिये इसके निहितार्थ चर्चा में क्यों? हाल ही में अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन सीमा पर तनाव इस क्षेत्र में एक बड़ा सुरक्षा संकट पैदा कर सकता है। यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सीमा पर करीब 90,000 सैनिक तैनात किये हैं। प्रमुख बिंदुपृष्ठभूमियूक्रेन और रूस सैकड़ों वर्षों के सांस्कृतिक, भाषाई और पारिवारिक संबंध साझा