Collection of short poems

  • 6.3k
  • 2.1k

Collection of short poems:तेरे नाम लिख दूंलिखने को तो चांदनी रात लिख दूं,श्याम प्रिये, तारों की बारात लिख दूं,तु जो दामन थामे तो, में राधा तेरी हर श्रृंगार तेरे नाम लिख दूं।।__बदल जाते है सब...बदल जाती है,ये शाम ये शमा।बदल जाती है,हर एक ऋतु।बदल जाती है,इन्सान की किस्मत।बदल जाता है,पुराना साल।बदल जाता है,इन्सान का हाल।बदल जाते है,इन्सान के तौर तरीके।बदल जाते है,पुराने जज़्बात।बदल जाते है,हर एक ख़्वाब।बदल जाते है,तु और में भी। नहीं बदलता तो बस इन्सान का स्वार्थ,इन्सान कल भी स्वार्थी था, आज भी है और हमेंशा रहेगा।।___बेमतलब ही तुमसे मुलाक़ात होहमारी मंज़िल और मकसद भले अलग हो,पर किसी मुकाम पे