फूल बना हथियार - 11

  • 4k
  • 2.1k

अध्याय 11 "मैडम" "क्या बात है नकुल... तुम्हारे पास से कोई फोन नहीं आया। तुम उस ट्रस्ट में गये कि नहीं ?" "ग..ग.. गया मैडम" "क्या हुआ.... यामिनी वहां है ?" "मैडम...आपके कहे अनुसार ही ट्रस्ट ठीक नहीं है। यामिनी ट्रस्ट के अंदर किसी विपत्ति में फंसी है ?" "कैसे कह रहे हो नकुल.....?" नकुल आसपास देखकर कुछ मिनटों में सेलफोन से सब बातों को कह दिया। दूसरी तरफ मंगई अर्शी गुस्से से उबल पड़ी। "वह परशुराम ठीक नहीं है मुझे पहले ही पता था। उसे छोड़ना नहीं। उसी ने यामिनी को कुछ किया होगा।" "मैडम! अभी मैं ट्रस्ट के