फूल बना हथियार - 6

  • 4.2k
  • 2.2k

अध्याय 6 गिंडी के प्रधान रोड से एक किलोमीटर आगे दूर घने अमलतास के पेड़ों के बीच में 'इदम् चैरिटेबल ट्रस्ट' एक पुरानी बिल्डिंग के रूप में दिखा। 'एक साल पहले ट्रस्ट के चेयरमैन परशुराम जी का इंटरव्यू लेने के लिए आई थी तब पूरी जगह वाहन और लोगों की भीड़ से भरी हुई थी। परंतु अब वही जगह बिल्कुल सुनसान कोई वाहन भी नहीं, ना कोई आदमी | एकदम सुनसान जगह को देखकर यामिनी के मन में एक ड़र समा गया। "क्या हो गया इस संस्था को....?” फिक्र करती, सोचते हुए अंदर गई। एक गुलाबी रंग के यूनिफॉर्म में