जय भीम फ़िल्म (समीक्षा)

(12)
  • 23.5k
  • 7k

जय भीम मूवी ( समीक्षा) जय भीम फ़िल्म ही नहीं है यह तो , हकीकत है भरतीय समाज की। फिल्म ' jai bheem ' को देखने से पहले उसके बारे में काफी कुछ पढ़ ब सुन चुकी थी ,पर मैंने आज कल, आज कल कहकर आखिर में मैंने उसे देख ही लिया ,वैसे तो फिल्म देखना मुझे काफी पसन्द है ,पर इस फ़िल्म ने मुझे अंदर तक झकझोर कर के रख दिया ।फिल्म का हर सीन अपने आप मैं खास महत्व रखता है, उसका सीन तमाचा है समाज पर तथा सामाजिक व्यवस्था पर यह फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।