भूमिकापुनर्जन्म वह दार्शनिक या धार्मिक अवधारणा है जिसके मुताबिक आत्मा ,शरीर के मरने के बाद दुसरे शरीर में एक नया जीवन शुरू कर सकती है | ये अवधारणा हिन्दू धर्म की एक मुख्य विचारधारा है | बोद्ध धर्म के दुबारा जन्म की अवधारणा को भी पुनर्जन्म कहा जाता है और प्य्थाग्रोस , प्लेटो और सोक्रेटस जैसी एतिहासिक हस्तियाँ भी इस विचार में विश्वास रखती थीं | ये कई पुराने और आधुनिक धर्म जैसे अध्यात्म, ब्रह्मविद्या, और एकांकर का भी हिस्सा है और पूर्वी एशिया , साइबेरिया , दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कई जगहों में मोजूद जातियों का भी अभिन्न