तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 2

  • 8.6k
  • 4.6k

तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग - 2 कॉलेज में आडिटोरियम के बाहर ही विशाल सिर पकड़ कर बैठा था।उसके उसके चेहरे पर ऐसे भाव थे जैसे उसका सब कुछ लुट गया हो।उसक आस पास कॉलेज स्टाफ के कई लोग थे जो उसे तसल्ली देने का प्रयास कर रहे है थे।पर उसके आंसू रक ही नहीं रहे थे।राहल को देखकर वो उसके गले लग कर रोने लगा। मायरा, तुम्हारी दोस्त ने मुझे धोखा दिया है।उसने ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा किया था पर वो मुझे अकेला छोड़कर चली गई। मायरा की आंखो से आंसू बहे जा रहे थे।उस