दुआ में ताक़त

  • 7.3k
  • 2.5k

बाल कहानी- दुआ में ताक़त दुआओं में बहुत ताक़त होती है, दुआओं में अनोखी ताक़त होती है दुआओं से मनुष्य की क़िस्मत चमक जाती है,ऐसा कहते हुए हम सब ने बहुत से लोगों को देखा और सुना है । दुआओं में कितना असर होता है आज इस कहानी को सुनकर जानते हैं । एक व्यक्ति की छोले भटूरे और जलेबी की दुकान थी । रोज़ सवेरे उठकर वह छोले भटूरे और जलेबी बनाने की तैयारी कर दुकान पर जाकर बनाना शुरू करता। वह छोले भटूरे और जलेबी