हारा हुआ आदमी (भाग 48)

  • 4.7k
  • 2.3k

"अच्छा।माया बोली तो चाय तो बनाकर लाती हूँ।ठंड काफी है।"ममाया चाय बनाने के लिए किचन में चली गयी।देवेन ने कपड़े चेंज किये और पलँग पर आ बैठा।कुछ देर बाद माया चाय लेकर आयी।"लो चाय पीओ""आप नहीं लेंगी/"एक ही कप देखकर देवेन बोला था।देवेन चाय पी रहा था।तब वह वहां बैठकर निशा और राहुल के समाचार पूछती रही।देवेन ने चाय पी ली तब वह उठते हुए बोली,"तुम सो जाओ"।और वह दूसरे कमरे में चली गयी ।देवेन बिस्तर में लेट गया।वह सोचने लगा।माया के बारे में।उस रात भी आज जैसी ही ठंड थी।वह शादी में से लौट कर लिहाफ में घुस गया