उड़ान - 2

(27)
  • 8.5k
  • 4.9k

ये कहानी है काव्या की जो एक 21 साल की युवती है। उसे अपने जीवन में कई उतार चढाव का सामना करना पड़ता है। जिसको वह चाहती है वह सब उससे दूर चले जाते है पर फिर भी उसके होसले कम नहीं होते। अपने होसलो के दम पर वह सारे मुकाम हासिल करती है जिसे वह चाहती है पर ये सफर कितने काँटों भरा था ये सिर्फ वह जानती है। जिसे लफ़्ज़ों के मोती में पिरोने का छोटा सा प्रयास है। ये कहानी...