सूनी आंखे (भाग2)

  • 4.3k
  • 1
  • 2.1k

लेकिन किसी को नही बताती।तुमने अपने प्यार का इजहार किया है, तो तुम्हें मेरा अतीत बताना जरूरी है।हर हिंदुस्तानी लडकी की तरह सरला भी जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही अपने भविष्य का सुनहरा सपना देखने लगी थी।हर लड़की का सपना एक सा ही होता है।उसका भी सपना हर लड़की जैसा ही था।कोई राजकुमार घोड़ी पर बैठकर आयेगा, जो डोली में बैठाकर उसे ले जायेगा।सरला के जवान होते ही उसके पिता ने उसके लिए वर की तलाश शुरू कर दी थी।और कुछ दिनों की भागदौड़ के बाद उन्हें रमेश मिल गया था।रमेश डोडा का रहने वाला था।वह व्यसाय करता