मच्छर सभी को क्यों नहीं काटते

  • 7.1k
  • 1
  • 2.7k

आलेख - मच्छर सभी को क्यों नहीं काटते हम सभी जानते हैं और मानते भी हैं कि छोटा दिखने वाला मच्छर बहुत ख़राब जीव है . यह हमारे ऊपर या आसपास मंडराता गूंजता रहता है और यही हमारा खून पीता है तो कभी बीमारी फैलाता है . पर क्या आप जानते हैं कि मच्छर सभी के खून नहीं पीता है या शायद उसे सभी का खून अच्छा नहीं लगता है . वैज्ञानिकों ने शोध कर कहा है कि मच्छर हर किसी का खून नहीं पीता है . मच्छर के प्रकार और उनसे होने वाले रोग - वैज्ञानिकों के अनुसार