द गेम ऑफ रिवेंज - 1

  • 4.7k
  • 2.2k

चलिए बाते तो होती रहेगी आज भी कल भी.....शुरू करते है कहानी को बिना किसी नौटंकी के साथ और हा अपने विचार या फिर समीक्षा जरूर दे चाहे अच्छा हो या बुरा।:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::जगह:- शिवपुर (शिवपुर का जंगल) शिवपुर नाम की जगह जहा सिर्फ एक इंसान का ही राज चलता है और वो है "भवानी"। रहने को तो भवानी मां दुर्गा का नाम है पर और देवी(भगवान) को श्रेणी में आता है पर वास्तविक में ये नाम जिस इंसान का है उसका इससे दूर दूर तक कोई भी नाता नहीं है। एक तरह