डायरी- 2021 (कोट्स)

  • 5.7k
  • 2.4k

*दोस्तों इस संकलन में 50 शायरियां हैं मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएंगी और आपके द्वारा सराही जाएंगी*....कृपया मेरे कोट्स और कहानियों को पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग को भी एकबार जरूर पढ़ेhttp://www.arymoulik.in http://www.arymoulik.in/2021/12/blog-post_30.html-------------सृजन दर्द सीने से कोई तुम्हारा भी तों लगता होगा..!तुम से मिलने को ख्वाबों में कोई तों आता होगा..!!-------------गर ज़िन्दगी इंसा को समझ आ गई तों अकेले में भी मेला हैं..!और ना समझ आए तों मेले में भी अकेला हैं..!!-------------अब इन गुनाहों के शिकवे भी करूं तों मैं किससे करू...!!कोई हो तों ऐसा जिससे मैं कुछ ना कुछ शिकायतें तों करूं...!!!आए थे लोग के दे गये हैं ना