कहानी को समझने के लिए पिछले भाग अवश्य पढ़ें यह कहानी का भाग 8 अब आगे:- रेणुका को लेकर इस वक्त अनिल और राजू गाड़ी में तेजी से आगे को बढ़ रहे थे, अनिल जो गाड़ी में पीछे बैठा हुआ था उसने रेणुका के कमर में हाथ डाल कर उसे अपने से चिपका लिया था, रेणुका की समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने आप पर काबू क्यों नहीं रख पा रही हैं, उसकी आंखें इस तरह भारी क्यों हो रही है ,, अनिल के होंठ अब रेणुका के कानों के पास घूमने लगे थे रेणुका को भी