दानी की कहानी - 21

  • 6.8k
  • 2
  • 3k

दानी की कहानी -------------- दानी कुछ ज़्यादा ही संवेदनशील थीं अपनी सब बातें भी बच्चों से साझा करतीं उन्होंने अपनी तीसरी पीढ़ी से अपनी बेटी की एक बात शेयर की एक दिन उनकी बड़ी बेटी रीनी ऑफिस से अपनी गाड़ी से घर आ रही थी वह घर के मेन गेट से गाड़ी अंदर रख ही रही थी कि बगीचे में लगे हुए पेड़ पर से एक डव पक्षी का बच्चा न जाने कैसे उसकी गाड़ी के आगे के टायर से टकरा गया पक्षी के मुख से हल्की सी चीं की आवाज़