भारत के चमत्कार और आविष्कार - (कविता)

  • 8.9k
  • 3.5k

एक दिन हमारी मुलाकात,-- एक अमेरिकन से हो गई । हम भारतीय सदा से विनम्र ,--नम्रता से पेश आए।हाथ जोड़कर नमस्कार किया और हालचाल पूछने लगे।पर अमेरिकन सदा से गर्वीला,-- अकड़ गया हमसे।और अपने अग्नि -अस्त्र आदि की ,---देने लगा धमकी।हमने सोचा--- यह सीधे मुॅह हाथ नहीं आएगा। धमकी का जमाना है ,तो हमने भी दे डाली उसे धमकी ।हमने कहा--- ए अमेरिकन! तू अग्नि प्रक्षेपास्त्र की बात करता है?क्या तू नहीं जानता? कि-- विश्व की सबसे पहली फायर प्रूफ लेडी,-- भारत में ही बनी थी ।नाम था---" होलिका "--उसमें आग नहीं लगती थीइसीलिए फायर ब्रिगेड नहीं होती थी।वह तो, हिरण्य कश्यप