डॉ अब्दुल कलाम एक सख्स और सख्सियतलेखक - कमल माहेश्वरीअबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम जिन्हें हम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जानते हैं इन्हें मिसाइल मैन तथा जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हमें सीख दी कि जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो आप उस परिस्थिति का डटकर मुकाबला करें। जीवन में आपने जो भी लक्ष्य बनाकर रखा है उस लक्ष्य को हासिल करने में आप पूरी शिद्दत से जुट जाएं जब तक कि वह लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता। एक बार की बात है दिल्ली