दो रास्ते - भाग-5 - अंतिम भाग

  • 4.3k
  • 1
  • 2.2k

कहानी दो रास्ते अंतिम भाग - 5 नोट - पिछले अंक में आपने पढ़ा कि अमर और रीमा बेटे की तलाश में गए थे . उनका बेटा संजू मिलता है . इधर चोपड़ा दम्पत्ति का खोया बेटा विजय अभी तक नहीं मिला था और इसी सदमें में मिसेज चोपड़ा की मृत्यु हो गयी , अब आगे …. समय बीतता रहा . उधर सुमित्रा बेटे को खोने के बाद बुरी तरह विक्षिप्त हो गयी थी . इधर उधर सड़कों और गलियों में महीनों से एक ही कपड़े में घूमती फिरती . जहाँ जो भी उसके आगे फेंक देता उसी को खा