असली अपराधी (भाग-2)

  • 5.8k
  • 2.9k

एक अपराधी के अलावा जगन एक बुद्धिमान व्यक्ति था जो अपने गिरोह के सदस्यों की समस्याओं को आसानी से सुलझा सकता था। उसके गैंग के सदस्यों ने उनसे पूछा, बॉस (जगन जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया है कि जगन गिरोह का नेता था), हम डॉ विश्वेश को कैसे बचा सकते हैं क्योंकि हम हत्यारे हैं? जगन ने जवाब दिया, मैंने खबर पढ़ी है कि डॉ विश्वेश के हाथ में रिवॉल्वर मिली थी। लेकिन वह इस बात से इनकार कर रहा था कि वह कातिल नहीं है। मुझे स्वयं मामले को सुलझाना होगा । अरविंद (गिरोह के एक सदस्य)