उजाले की ओर ---संस्मरण ------------------------ नमस्कार स्नेही मित्रों हर दिन एकसा नहीं बीतता ,कोई न कोई बदलाव ,कोई न कोई समस्या जीवन में न आए ,यह संभव ही नहीं है | इन ऊँचे-नीचे ग्राफ़ पर जीवन की गाड़ी चलती ही रहती है | युवावस्था में फिर भी किसी न किसी प्रकार मनुष्य अपने दिन गुज़ार लेता है लेकिन उम्र के एक कगार पर आकर वह किसी सहारे की तलाश करता ही है | एक बड़ी उम्र में किसी न किसी का सहारा उसे लेना ही पड़ जाता है | वह मन के साथ तन से भी शिथिल होता