रहस्यमय कत्ल - 2 - जासुस आर्यन

  • 12.7k
  • 3
  • 5.7k

2. जासुस आर्यन जासुस आर्यन जो एक इंटेलीजेंट जासुस है और रहस्यमय केसों को सुलझानें में माहिर। पांच फुट पांच इंच की फरफैकट हाईट,कठीला-कसा हुआ बदन,आकार्षक शारारीरिक बनावट, Chaming चेहरा,तीक्ष्ण बुद्धि , चुस्त एवं विलक्षण प्रतिभा से युक्त किशोर जासुस था।अपनी तीक्षण बुद्धि और विलक्षण प्रतिभा के कारण ही आर्यन ने बडे -बडे अपराधिक व रहस्यमय मर्डर केसों को बडी ही आसानी से चमत्कारिक तरीकों सुलझाया था। अखबारों में भी प्रायः अक्सर जासूस आर्यन के बारे में कुछ न कुछ छपता ही रहता था। जासुस आर्यन ने पाँच साल से ही जासुसी का कार्य करना शुरू किया था और देखते ही