अदालत से बाहर

  • 4.9k
  • 1.5k

दोषी कौन?कोई अपराध होता है तो अपराधी को पकड़ने का काम पुलिस का है।अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस सबूत इकट्ठे करती है।गवाह जुटाती है।मतलब सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद केस अदालत में चला जाता है।और अदालत में मुकदमा चलता है और सबूतों,गवाहों के बयान आदि के आधार पर अदालत फैसला करती है।और कानून के अनुसार मुजरिम को सजा देती है।और फिर अपील का प्रावधान भी है।जब से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया है।एक नया ट्रेंड चला है।मीडिया ट्रायल।अदालत में मुक़दम्मा काफी लंबे समय तक चलता है।पक्ष विपक्ष की तरफ से दलील,गवाह,सबूत पेश किए जाते है।लेकिन मीडिया ट्रायल एक घण्टे में