दानी की कहानी - 17

  • 7.1k
  • 1
  • 2.9k

दानी की कहानी -------------- दानी बहुत दिनों बाद बच्चों से मिल सकीं दानी कुछ दिनों के लिए अपनी सहेलियों के साथ पर्यटन पर चली गईं थीं जैसे ही वे वापिस आईं ,बच्चों ने उन्हें अपने झुरमुट में घेर लिया सबकी आँखों में कई अन्य सवालों के साथ एक बड़ा सवाल भरा हुआ था दानी हमारे लिए क्या लाई होंगी ? लेकिन यह नहीं पूछा ,उन्होंने कहा दानी ! आप नहीं थीं तो हमें किसी ने कहानी भी नहीं सुनाई -- अब मैं आ गई हूँ न ! अब ससुनाउंगी न कहानी--- दानी व