मेरे जसबात

  • 7.6k
  • 2.2k

मेरे दोनो बच्चो कोबचपननिर्दोष, मासूम ये तो पुराने शब्द है। तुझे तो चालाक होना है। आखिर तु ईक्कीसवी सदी का बच्चा है, तुझे बचपन को "बायपास " करके सीधा बडा होना है। तीतलीयो पंछीओ की तरफ ध्यान मत दे, कहां तुझे उनकी तरह गाना, रंग बटोरना है। उतना शीख के क्या करेगा तुझे तो आखिर धरती पर ही अपना घोसला संजोना है। तु इक्कीसवी सदी का बच्चा है,,, पढाई थोडी कम कर चलेगा हर हाल मे तुझे खुश होना है, अरे ये तो लोगो को बोलने की बाते है, मन की बात बताऊ,तुझे तो हर हाल मे