अन्जानी सी जगह...

  • 5.3k
  • 1
  • 2k

धनुष ने अपने जीवन के पन्द्रह साल सिर्फ अपनी इंजीनियरिंग की पढा़ई को दिए थे,वो एक रोबोटिक्स इंजीनियर था,उसकी कम्पनी ने उसे और उसके लिए एक सहायक इंजीनियर को लेकर एक बहुत बडे़ प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए शहर से दूर जंगल में एक बहुत बड़ी सी लैब में भेजा, उसकी कम्पनी एक ऐसा शक्तिशाली रोबोट बनाना चाहती थीं जिसमें की भावनाएं हो,गम़,खुशी,प्रेम,करूणा, ऐसी सारी फीलिंग्स हो जो किसी मानव मे होतीं हैं और ऐसा रोबोट बनाना मुश्किल था लेकिन नामुनकिन नही।। इसके लिए उनलोगों से एक कान्ट्रेक्ट पर साइन भी करवाए कि जब तक रोबोट का निर्माण नही