तेरे सुर और मेरे गीत - भाग-2

  • 6.1k
  • 3.3k

भाग - 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा कैसे सुनील और जेनिफर एक क्रूज़ पर मिले और न्यू ईयर पार्टी में दोनों ने साथ ड्रिंक लिया , अब आगे ....... तेरे सुर और मेरे गीत सुनील सोचने लगा - ‘ अजब लड़की है , मुझे न्यू ईयर पार्टी में बुलाया और खुद लापता हो गयी . मैंने सोचा था मेरे साथ डांस जरूर करेगी .’ रात के 11. 59 में सभी लाइट बंद कर दिए गए और सामने बोर्ड पर एक एक सेकंड नया साल के नजदीक आने का काउंट डाउन फ़्लैश कर रहा था .