रीगम बाला - 20 - अंतिम भाग

  • 9.4k
  • 1
  • 3k

(20) अंतिम भाग विमल चीखता चिल्लाता ही रह गया, मगर उसे उसी सरकश घोड़े की पीठ पर बैठा दिया गया । “यह क्या हो रहा है .यह क्या हो रहा है ...” वह पागलों के समान चीख रहा था । मगर उसकी चीख पुकार पर किसी ने कुछ ध्यान नहीं दिया, फिर विमल के दोनों हाथ घोड़े की गर्दन से बांध दिये गये। इसमें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा था, अगर ख़ुद विनोद ने भी उन आदमियों का हाथ न बटाया होता तो शायद यह काम पूरा न हो सकता ..। फिर विनोद ने एक घोड़े पर हमीद को