सुलेख की समस्या

  • 8k
  • 2.1k

कोरोना संकट के बाद विद्यालय खुल गए हैं। बच्चों का आना शुरू हो गया है। एक परिवर्तन जो स्पष्ट दिखाई देता है – वह है उनकी अभ्यास पुस्तिका। बच्चों की अभ्यास पुस्तिका देखने से एक बात का पता लगता है कि पहले से मौजूद मुद्दों के अलावे अब सुलेख की समस्या आनेवाली है। पहले जहाँ बच्चों की अभ्यास पुस्तिका को देखने से मन गदगद हो उठता था। सोने के अक्षरों की तरह लिखावट से मन मंत्रमुग्ध हो जाता था। अब उन्हीं बच्चों की अभ्यास पुस्तिका को देखकर मन खिन्न हो जाता है। इतना तो निश्चित है कि बच्चों ने