मिडिल क्लास लड़के

  • 24.8k
  • 1
  • 17.2k

मुझ जैसे मिडिल क्लास लड़के अक्सर जिम्मेदारियां जल्दी निभाना सीख जाते हैं। रिश्तेदारों के तमाम अड़ंगों के बावजूद मां-बाप का विश्वास कैसे बनाये रखना है इन्हें बखूबी आता है।पापा से खूब डरने के बावजूद भी, अपने पापा की बेइज्जती इन्हें कतई पसन्द नहीं आती। मम्मी से अक्सर रुडली बात करने के बावजूद भी माँ की गोद में सर रखकर रोने वाले ये लड़के कभी कभी बहुत कमजोर भी पड़ जाते हैं।रिश्तों में चीटिंग कभी कर नही पाते। इन्हें लगता है इनकी इश्क़ करने की औकात ही नही क्योंकि रिजेक्शन झेलने की हिम्मत नहीं। पसन्द किसी और को करते हैं, प्यार