मैं नन्हा सा दीपक

  • 4.6k
  • 1.5k

दीदी--- देखो बच्चों !यह तो आप सभी जानते हैं कि दीपावली का पर्व हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है। इसे रोशनी या प्रकाश का त्यौहार भी कहा जा सकता है क्योंकि इस दिन सभी अपने घरों में ढेर सारी रोशनी करते हैं और बहुत सारे छोटे छोटे नन्हे नन्हे से दीपक भी जलाते हैं। यह मिट्टी का दीपक स्वयं तो नन्हा सा होता है परंतु दूसरों को ढेर सारा प्रकाश देता है।लड़की---- दीदी दीपावली का क्या अर्थ होता है? इस त्यौहार का नाम दीपावली क्यों पड़ा?दीदी---- दीपावली शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है दीप अवली। दीप का अर्थ है