तेईस नम्बर...

  • 6.6k
  • 2.3k

नई दिल्ली की सात मंजिला इमारत की तीसरी मंज़िल पर नये ऑफिस के अपने नये केबिन में सामने रखे हुए लैपटॉप पर नज़रें गड़ाए एसोसिएट-डायरेक्टर मिसेज़ मृणालिनी की नज़र अचानक ही अपने सामने टेबल पर पड़े आज के तमाम हिंदी तथा अंग्रेजी के अखबारों पर पड़ती है जिसमें से एक अखबार की हेडलाइन "तेईस नम्बर,की सीट पर दर्दनाक कत्ल" पढ़ते ही मिसेज़ मृणालिनी ज़ोर से हंसने लगती हैं और अपनी सैक्रेटरी मिस मिताली से कहती हैं कि ओफ्फो!!हद्द है इन अखबार वालों की भी मतलब कि अब ये अपना अखबार बेचने के लिए अपनी हैडलाइन्स किसी भी नॉवेल की तरह....ओह