झूलती मौत - व्हाट्सएप का धोखा

  • 8.9k
  • 2.9k

जी! यहाँ मिस्टर आशीष चतुर्वेदी कौन हैं? आँफिस के अन्दर घुसती हुई पुलिस में से इन्सपेक्टर ने पूछा।। लेकिन इन्सपेक्टर साहब बात क्या है? आँफिस के एक सज्जन ने पूछा।। पहले आप टी. वी. पर इस शहर की लोकल न्यूज का चैनल लगाइए,इन्सपेक्टर साहब बोले।। लेकिन आप बात तो बताइए,आँफिस के दूसरे सज्जन ने पूछा। मैनें कहा ना! लोकल न्यूज चैनल लगाइए,इन्सपेक्टर साहब बोले।। और फिर उस सज्जन ने रिमोट उठाकर लोकल न्यूज चैनल लगया जहांँ पर ब्रेकिंग न्यूज कुछ इस तरह से चल रही थी और न्यूज रिपोर्टर कुछ इस तरह से रिपोर्टिंग कर रहा था..... ये देखिए...यही