काश लौट आये अब वो पल

  • 7.2k
  • 1
  • 2.8k

..... .....: काश लौट आये अब वो पल -1 ====================================================================== जब जब देखता हूं बचपन से संघर्ष मे लगे छोटे बच्चों को.... कितना दर्द और सिसकियां को समाये बैठा होता है जिन्दगी में कोई... फिर भी अनजान बनकर हंसता रहता है वो सबके साथ... --------------------_-----_---_---_-------------_------------ ये मेरे हृदय पंक्तियां उन सब पर सही है... जिन्होंने जीवन को एक रूप से कष्टों में, दर्दों मे जिया है...... कितनी वेदना सही होती है उन्होने जीवन में..... अक्सर जब भी मैं किसी मासुम बच्चे को देखता हूं... तो जीवन एक बार फिर करवट ले लेता है.... अपने अतीत के बारे में... उस अतीत