स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 6

  • 6.2k
  • 1.9k

मैं एक बहुत संपन्न व्यक्ति हूं. मैंने एक बड़ा सा द्वीप समुद्र में खरीदा. लेकिन इस द्वीप पर बहुत से खतरनाक जानवर रहते थे. मैंने इसके लिए उपाय निकाला. मैंने अपने देश के सभी आवारा कुत्तों को एक बहुत बड़े एयरोप्लेन में जमा किया और एयरोप्लेन को लेकर अपने पर्सनल द्वीप की तरफ उड़ चला. मेरे पास लगभग 10 करोड़ कुत्ते थे. मैंने अपने बड़े से एरोप्लेन का दरवाजा खोला और एक करोड़ कुत्ते उस भयंकर द्वीप पर उतार दिए. भूखे कुत्ते जंगल में उतर गये. थोड़ी देर में वहां मार - धाड़ की आवाजें आने बैठ गई. कुत्तों और