देहखोरों के बीच - भाग - एक

  • 7k
  • 1
  • 3.6k

मैडम,आदमखोर किसे कहते हैं?--उस जीव -जंतु को जो मनुष्य को खाते हैं।-क्या प्रकृति ने उन्हें ऐसा बनाया है?--नहीं,लंबे समय तक भूखे रहने की वजह से वे किसी का मनुष्य का शिकार करते हैं फिर उसका खून -मांस उन्हें इतना पसन्द आ जाता है कि वे धीरे- धीरे उसके आदी हो जाते हैं।उस बच्ची को आदमखोर की जानकारी देते हुए मेरे दिमाग में एक और शब्द उभर आया 'देहखोर'।और मुझे अतीत की कई कहानियां याद आ गईं। देखी-दिखाई ,सुनी -सुनाई तो कुछ भोगी हुई ।मैं अतीत के पन्ने पलटने लगी।भाग--एकमैं अंजना से उन दिनों मिली थी ,जब इस छोटे शहर में