वक्त सबसे अच्छा मित्र

  • 4.4k
  • 1.4k

वक्त सब सिखा देता है। वक्त की मार जीवन में प्रायः हर किसी को लगती है। चाहे वे श्रीराम, श्रीकृष्ण, तुलसीदास, कालीदास या कोई और हों। जब वक्त की मार पडती है तो बड़े-बड़े धराशायी हो जाते हैं। विश्व विजेता रावण, बाहुबली बाली भी वक्त के हाथों जमीन पर धूल चाटने लगा। दानवीर बलि को छोटे वामन के सामने झुकना पड़ा। हरिश्चन्द्र को श्मशान घाट पर नौकरी करनी पड़ी। पांडवों को राज्यविहीन तथा द्रौपदी को दासी बनना पड़ा। भरी सभा में अपमानित हुई। सीता माता को कांटो भरी राह पर चलना पड़ा तथा दुष्ट रावण द्वारा अपहृत हुई। श्रीकृष्ण