चेहरे की किताब

  • 11.4k
  • 2.1k

फेसबुक (चेहरे की किताब)चेहरे की किताब अक्सर धोखा खाया करती है ऐसा कहा करते है हमारे बड़े बुजुर्ग। चेहरे से किसी के चरित्र को नहीं देखा जा सकता है बात तो बिल्कुल सत प्रतिशत सत्य है। किंतु इस आभासी दुनिया में चरित्र का आकलन करने योग्य भी कहाँ बचे है और जो कुछ बचे है वो आभासी दुनिया और चेहरे की किताब से कोसो दूर बसते है सही भी है शायद उनको और उनके ज्ञान का कदर भी ये आभासी दुनिया नहीं करती है किंतु कुछ विरले लोग है जो आभासी दुनिया में चरित्र का अवलोकन करते रहते है उन सभी