स्कूल की खिड़की

  • 9.3k
  • 1
  • 3.2k

स्कूल पहले अस्पताल हुआ करता था, जिसे बाद में पढ़ने का कक्ष बनाया गया। कुछ लोगों का कहना था की यह कमरा अंग्रेज समय का बना हुआ था। यहां किसी की मृत्यु भी हुई हैं। कई तरह की बातों से मेरी तरह और भी छात्र इस कक्ष में आने से डरने लगे थे। यह कक्ष शुरुआत से काफी डरावना रहा हैं। अब तो खंडहर बन जाने से और भी हैं। कक्ष के ऊपर फांसी के फंदे समान रस्सी लटका हुआ दिखाने पड़ता है। जब तक स्कूल में रहा हर कोई इस कक्ष की नई कहानी सुनाता मिला। भीतर डर बस