Meri Shayari

(613)
  • 9.1k
  • 2.6k

1. बिखर रहे थे सपने पंन्नो की शक्ल में चाहता था पकड़ लूं किसी को पर शायद लंबी छलांग लगाना मेरे बस में नहीं 2. जिंदगी एक बहुत ही सुहाना सफर है जिंदगी में नय नय लोग मिलते जाते हैं और पुराने बिछड़ते जाते हैं कुछ लोग सुख दे जाते हैं और कुछ दुखी भी कर जाते हैं लेकिन याद वही रहते हैं जिनके साथ बिताए कुछ लमहे वक्त को थाम देते हैं ....