निडर - 2

  • 9k
  • 4.1k

कहानी अब तक राजा से हल बैल लाने का गट्टू भाई निश्चय कर लेता है। अब आगे गट्टू भाई खेत में से मोटे-मोटे सरकंडे और छोटे-छोटे बॉंस काट कर लाया और उसकी गाड़ी बनाई। गाड़ी तो बन कर तैयार हो गई, गट्टू भाई के क़द और वजन के अनुसार गाड़ी का आकार भी सही था; लेकिन कौन खींचेगा उस गाड़ी को, किस पशु को उस गाड़ी में जोता जाए यह बहुत बड़ी समस्या थी । इसका भी हल निकाल लिया गट्टू भाई ने । दो मोटे-मोटे चूहे पकड़े और उन्हें गाड़ी में